Homeराज्यउत्तर प्रदेश"भारतीय जनता पार्टी को विटामिन A बहुत मिल रहा है। इनके पास...

“भारतीय जनता पार्टी को विटामिन A बहुत मिल रहा है। इनके पास विटामिन की कमी नहीं है इन पर विटामिन ओवर हो गई है।” अखिलेश

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने गाजीपुर में सपा नेता स्‍वर्गीय कैलाश यादव की मूर्ति की अनावरण किया। इसके बाद आयोजित जनसभा को अखिलेश यादव ने संबोधित किया। यूपी के कई जिलों के नाम बदलने की मांग करने की चर्चा करते हुए उन्होंने ने कहा, ये लोग जनता को धोखा देने वाले हैं। अब यह चलने वाला नहीं है। जनता उनकी धोखेबाजी को अच्छी तरह समझ चुकी है।”सपा सुप्रीमो ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी को विटामिन A बहुत मिल रहा है। इनके पास विटामिन की कमी नहीं है। इन पर विटामिन ओवर हो गई है।” जनता में से किसी ने पूछ लिया विटामिन A का क्या मतलब? अखिलेश यादव ने कहा विटामिन A मतलब बड़े- बड़े उद्योगपति।अखिलेश यादव ने कहा, “भाजपा सरकार में चंद उद्योगपति तेजी के साथ आगे बढ़ रहे हैं। वहीं किसानों और मजदूरों का विकास नहीं हो रहा है। उनको इससे कोई लेना-देना नहीं है। आज सपा की सरकार होती तो जातिगत जनगणना हो रही होती। हमारी सरकार बनेगी तो हम 3 माह के भीतर जातिगत जनगणना कराएंगे।”अखिलेश यादव ने कहा, “हमारे सीएम केवल संविधान की शपथ लेकर नहीं आए हैं। वे किसी मठ से आए हैं। मठ में भी पहले इनके परिवार के लोग थे। अगर नहीं होते तो ये मठ में नहीं आ पाते। इन्‍हें हमारा परिवारवाद तो दिखता है, लेकिन अपना नहीं दिखाई देता।”सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा की सरकार जाति और धर्म देखकर भेदभाव कर रही है। सपा के कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमो में फंसा रही है। सरकार का बुलडोजर जिन पर चलना चाहिए उनपर नहीं चल रहा। लेकिन यह बुलडोजर चलना बंद नहीं होगा। इस सरकार के बाद भी बुलडोजर चलना बंद नहीं होगा।”सपा मुखिया ने कहा, “भाजपा सरकार इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर जनता को धोखा दे रही है। पिछले निवेशक सम्मेलन में कितना निवेश आया और कितने लोगों को रोजगार मिला। सरकार के मंत्री विदेशों में एमओयू करते जब थक गए तो उसके बाद प्रदेशों और अब तो जिलों में भी एमओयू किए जा रहे हैं।”उन्होंने आगे कहा, “नौजवानों के लिए अग्निवीर योजना जैसी आधी-अधूरी नौकरी की व्यवस्था नहीं चलेगी। यह नौकरी नौजवानों का मनोबल नहीं बढ़ा सकती। अगर हम केंद्र की सरकार में आए तो उन्हें पूरी सेवा का मौका उपलब्ध कराएंगे।”अखिलेश यादव ने कहा, “नेताजी हमेशा चीन से खतरे को लेकर आगाह करते रहे लेकिन भाजपा सरकार इस गंभीर मुद्दे पर बेपरवाह बनी रही। आज चीन हमारी सीमा पर कब्जा करने के साथ ही हमारे बाजार पर भी कब्जा कर रहा है। वह दो तरह से हमें नुकसान पहुंचा रहा है। इसके बाद भी सरकार नहीं चेत रही है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments