Homeराज्यउत्तर प्रदेशगर्मी में कम किराए में एसी बस का लुत्फ लेंगे शहर के...

गर्मी में कम किराए में एसी बस का लुत्फ लेंगे शहर के लोग

बरेली, 20 मार्च। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शहर को और स्मार्ट बनाने की दिशा में पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ0 अरुण कुमार ने मंडलायुक्त श्रीमती सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी श्री शिवाकान्त द्विवेदी, नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स के साथ शहर में 10 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बसें स्वालेनगर से कर्मचारी नगर बाईपास, डेलापीर चौराहा, स्टेडियम रोड प्रेमनगर धर्म कांटा चौराहा होते हुए शहर के कई चौराहों से गुजरेगी। अपने गंतव्य सैटेलाइट और कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोग बसों से पहुंचेंगे। इसको लेकर बरेली स्मार्ट सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सीईओ श्री दीपक चौधरी और सहायक प्रबंधक श्री राजेश पाठक ने बसों के दो रूट फाइनल किए हैं। सोमवार से 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। मंगलवार से 14 और बसें इन रूटों पर शुरू कर दी जाएंगी।

गर्मी में एसी बसों से सफर होगा सुहाना हर 10 मिनट में मिलेगी बस

शहर में सड़कों के निर्माण कार्य कुतुबखाना, किला, अटल फ्लाईओवर की वजह से सिटी बस सेवा काफी दिनों से बंद थी। इस वजह से 14 बसों को फरीदपुर देहात रूट पर चलाया जा रहा था। दस बसें पिछले तीन माह से खड़ी थी। शहर में टूटी सड़कें, निर्माणाधीन सड़क फ्लाईओवर की वजह से उनका संचालन नहीं हो पा रहा था। नगर आयुक्त श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने बताया कि सोमवार को 10 बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। 14 बसों को स्वालेनगर से शहर के अंदर चौराहों से शुरू कर दिया गया है। गर्मी में लोग एसी बसों का लुत्फ लेंगे। हर 10 मिनट में एक बस का संचालन किया जाएगा। इससे शहर में आने जाने में लोगों को सहूलियत होगी।

प्राइवेट वाहनों का घटेगा लोड इलेक्ट्रिक बसों से होगा सफर नहीं लगेगा जाम

शहर में प्राइवेट वाहनों का लोड बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से पूरा शहर आए दिन जाम रहता है। इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से प्राइवेट वाहनों का लोड कम होगा। हर 10 मिनट में लोगों को इलेक्ट्रिक बस मिलेगी। इससे वह आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इसका किराया भी काफी कम रखा गया है। बस के इंतजार में लोगों को ज्यादा देर तक रुकना नहीं पड़ेगा।

मा0 वन एवं पर्यावरण मंत्री, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त सहित अन्य अधिकारियों ने स्वालेनगर बस स्टेशन से इज्जत नगर, डेलापीर, हवाई अड्डा, फनसिटी तक इलेक्ट्रिक बस में बैठकर यात्रा भी की।

शहर के इन मुख्य चौराहों से होकर गुजरी जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें

प्रथम रूट स्वाले नगर (सिटी बस स्टेशन)-डेलापीर-डीडीपुरम-बरेली कॉलेज- सेटेलाइट (14 किलोमीटर)- विस्तृत रूट-स्वाले नगर से कर्मचारी नगर, भास्कर हास्पिटल, बसन्त विहार चौराहा, मिनी बाईपास, न्यू बस डिपो इज्जत नगर, आईवीआरआई, डेलापीर चौराहा, डीडीपुरम, सलेक्शन प्वाइन्ट चौराहा, ओल्ड पासपोर्ट, अशोक मेंहदीरत्ता हास्पिटल, प्रेमनगर धर्मकांटा, प्रेमनगर थाना, माधोबाड़ी, ईंट पंजाया चौराहा, बरेली कॉलेज पूर्वी गेट, विकास भवन, गांधी उद्यान, बियावान कोठी, मालियों की पुलिया, ईसाई की पुलिया और सैटेलाइट।

द्वितीय रूट स्वाले नगर, कर्मचारीनगर, भास्कर हॉस्पिटल, बसंत बिहार चौराहा, मिनी बाइपास, इज्जतनगर स्टेशन, आईवीआरआई, डेलापीर, कुर्मांचलनगर, एयरफोर्स गेट, फन सिटी, फिनिक्स मॉल, महानगर कालोनी, 100 फुटा रोड, संजयनगर, बजरंग ढ़ाबा, सुरेश शर्मा नगर, डोहरा रोड, रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, पशुपति नाथ मंदिर, बीसलपुर चौराहा, पासपोर्ट ऑफिस, सतीपुर चौराहा, तिरंगा होटल, सेटेलाइट, ईसाइयों की पुलिया, मालियों की पुलिया, श्यामगंज, कालीबाड़ी, बरेली कालेज, पटेल चौकी, अयूब खां चौराहा, मिशन हॉस्पिटल, चौकी चौराहा, कचहरी, जंक्शन।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments