मुरादाबाद। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि मंडल के मुरादाबाद-रोजा रेलखण्ड में रसुईया स्टेशन पर 8 अप्रैल से तथा बंथरा स्टेशन पर 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक प्री नान इंटर लाकिंग तथा नान इंटर लाकिंग हेतु ब्लॉक के कारण रेलगाड़ी संख्या 12557/12558 (मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनल- मुजफ्फरपुर) 9 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किये गए परिवर्तित मार्ग लखनऊ-कानपुर सैन्ट्रल-गाजियाबाद के स्थान पर उपरोक्त दिनांक में अपने पूर्व निर्धारित मार्ग द्वारा ही संचालित की जाएगी।
रेलगाड़ी संख्या 12557 और 12558 अपने पूर्व निर्धारित मार्ग से चलेंगी
RELATED ARTICLES