Homeराज्यउत्तर प्रदेशसूचना निदेशक की अध्यक्षता में उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

सूचना निदेशक की अध्यक्षता में उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न

लखनऊ: 24 अप्रैल, 2023 निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 शिशिर की अध्यक्षता में पं0 दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर (सूचना निदेशालय) के मीटिंग हाल में सोमवार को उ0प्र0 प्रेस मान्यता समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता संबंधी प्रकरणों पर समिति के द्वारा पत्रकारों के हितार्थ विस्तार से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान समिति के अध्यक्ष एवं निदेशक सूचना श्री शिशिर ने कहा कि राज्य स्तरीय प्रेस मान्यता के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कर निस्तारित कराया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकारों के हितों का विशेष ध्यान रखा जायेगा।
बैठक के दौरान समिति के संयोजक सचिव एवं अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक (प्रेस) श्रीयशोवर्धन तिवारी, उपनिदेशक (प्रेस) ललित मोहन सहित समिति के सदस्य सुरेश बहादुर सिंह,आशुतोष शुक्ल, प्रवीण कुमार, शिव शरण सिंह, सुधीर कुमार सिंह, राजकुमार शर्मा, संजय कुमार सिंन्हा, अशोक कुमार नवरत्न, राजेश कुमार तिवारी, मनमोहन राय, अभिषेक बाजपेयी, सूर्यमणि रघुवंशी एवं श्याम सिंह पवार उपस्थित रहे।

सम्पर्क सूत्र- प्रदीप कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments