यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पॉलिसी की जारी

0
45

कोई भी पुलिस वाला विवादित ग्रुप नहीं ज्वॉइन कर सकता है. सोशल मीडिया में प्रोफेशनल डीपी ही इस्तेमाल कर सकते हैं. पॉलिसी में कहा गया कि सोशल मीडिया केवल शासकीय हित में ही इस्तेमाल करें.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपनी सोशल मीडिया पॉलिसी जारी की है. यूपी में पुलिस वालों के लिए सोशल मीडिया पॉलिसी बनाई गई. जिसमें यूपी में पुलिस वालों पर वीडियो रील बनाने पर रोक लगी. इसके साथ ही सरकारी कार्य में पुलिस वाले सोशल मीडिया इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं.

सोशल मीडिया में प्रोफेशनल डीपी ही इस्तेमाल कर सकते हैं. वीडियो रील गाना इत्यादि पर भी रोक लगाई गई. सोशल मीडिया केवल शासकीय हित में इस्तेमाल करें. पुलिसकर्मी अब किसी पीड़ित का चेहरा या शिनाख्त नहीं दे सकते हैं. इसके अलावा वीडियो रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों को भी बड़ा झटका लगा है.

जारी पॉलिसी के मुताबिक वीडियो रील बनाकर खुद का प्रचार करने वालों को झटका लगा है. सोशल मीडिया पर फोटोबाजी करने पर भी रोक लगी. वरिष्ठ अफसर या सहकर्मी पर कमेंट भी नहीं कर सकते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर फॉलोबैक में सावधानी बरतने की बात कही गई है.

वहीं पॉलिसी के मुताबिक पुलिस कर्मी असलहों का प्रदर्शन भी नहीं कर सकते हैं. बिना सत्यापित कोई भी सूचना फॉरवर्ड नहीं कर सकते हैं. इस संबंध में यूपी के डीजीपी ने नई सोशल मीडिया पॉलिसी जारी कर दी है. DGP डीएस चौहान की मंजूरी के बाद पॉलिसी जारी हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here