Homeराज्यउत्तर प्रदेशवापी-इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन वापी से 24 मार्च से

वापी-इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन वापी से 24 मार्च से

बरेली 17 मार्च, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की सुविधा हेतु 09005/09006 वापी-इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन वापी से 24 मार्च से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को तथा इज्जतनगर से 25 मार्च से 01 जुलाई,2023 तक प्रत्येक शनिवार तथा सोमवार को 29 फेरों के लिये किया जायेगा । इस गाड़ी में यात्रा करने वाली यात्रियों को कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा।

09005 वापी-इज्जतनगर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 24 मार्च से 30 जून,2023 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को वापी से 12.15 बजे प्रस्थान कर वड़ोदरा से 16.33 बजे, रतलाम से 20.50 बजे, दूसरे दिन कोटा से 00.45 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, हिन्डौन सिटी से 03.35 बजे, बयाना से 04.27 बजे, आगरा फोर्ट से 07.00 बजे, टुण्डला से 08.05 बजे, फिरोजाबाद से 08.27 बजे, शिकोहाबाद से 08.42 बजे, मैनपुरी से 09.32 बजे, फर्रूखाबाद से 11.10 बजे, कायमगंज से 11.35 बजे, गंजडूंडवारा से 12.10 बजे, कासगंज से 13.15 बजे, बदायूँ से 14.05 बजे, बरेली से 15.13 बजे तथा बरेली सिटी से 15.30 बजे छूटकर इज्जतनगर 15.55 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 09006 इज्जतनगर-वापी द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 मार्च से 01 जुलाई,2023 तक प्रत्येक शनिवार तथा सोमवार को इज्जतनगर से 20.05 बजे प्रस्थान कर बरेली सिटी से 20..23 बजे, बरेली से 20.40 बजे, बदायूँ से 21.22 बजे, कासगंज से 22.55 बजे, गंजडूडवारा से 23.55 बजे, दूसरे दिन कायमगंज से 00.17 बजे, फर्रूखाबाद से 01.05 बजे, मैनपुरी से 02.20 बजे, षिकोहाबाद से 04.02 बजे, फिरोजाबाद से 04.22 बजे, टुण्डला से 05.10 बजे, आगरा फोर्ट से 06.05 बजे, बयाना से 07.57 बजे, हिन्डौन सिटी से 08.22 बजे, गंगापुर सिटी से 08.55 बजे, कोटा से 11.10 बजे, रतलाम से 16.10 बजे, वड़ोदरा से 21.15 बजे तथा सूरत से 23.27 बजे छूटकर तीसरे दिन वापी 01.30 बजे पहुंचेगी ।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर/डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments