Homeराज्यउत्तर प्रदेशमंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की अगुवाई में वाॅकथाॅन का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की अगुवाई में वाॅकथाॅन का आयोजन

बरेली : पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर कार्मिक विभाग के तत्वावधान में मनाये जा रहे ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण दिवस‘‘ के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव की अगुवाई में वाॅकथाॅन का आयोजन रोड संख्या-4, इज्जतनगर पर स्थित रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम से न्यू माॅडल काॅलोनी स्थित क्रीड़ा मैदान तक किया गया। इस वाॅकथाॅन में स्वयं रेल मंडल प्रबंधक रेखा यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्रीमती नीतू सहित लगभग 50 महिला रेल कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।

प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं मनोबल बढ़ाते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि उन्हें रोज-मर्रा कि अपनी व्यस्त जिन्दगी में से कुछ समय शारीरिक फिटनेस के लिए निकालना चाहिए। उन्होंने कहा कि अक्सर काम-काजी महिलायें अपने कार्यस्थल एवं गृहस्थ जीवन में अति व्यस्त होने के कारण अपने शारीरिक फिटनेस के लिए समय नही दे पातीं, जिसका विपरीत असर उनकी सेहत पर पड़ता है। इस अवसर पर 100 मीटर की दौड़ स्पर्धा भी आयोजित की गयी। जिसमें रेलवे सुरक्षा बल की मोनू ने प्रथम एवं सिगनल एवं दूर संचार विभाग की कमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मंडल के अधिकारियों, रेल कर्मचारियों एवं खिलाड़ियों ने प्रतिभागियों का भरपूर उत्साहवर्द्धन कर मनोबल बढ़ाया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments