Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में विश्व क्षय रोग दिवस मना

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल में विश्व क्षय रोग दिवस मना

बरेली, 24 मार्च, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल चिकित्सालय के पंजीकरण हाल में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ लक्ष्मी गुंजियाल के नेतृत्व में सरकारी व गैर सरकारी क्षय रोग विशेषज्ञ व मंडल चिकित्सालय के चिकित्सकों यथा डॉ ए.ए.खान, डॉ रजत सक्सेना, स्टाफ नर्स व चिकित्सालय कर्मचारी तथा इलाज कराने हेतु रोगी भारी संख्या में उपस्थित थें।क्षय रोग (टी.वी.) विशेषज्ञों द्वारा लोगों को इसके लक्षणों व प्रभाव को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पूर्ण रूप से क्षय रोग खत्म करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी चिकित्सकीय संगठन मिलकर कार्य करें तो समय से नियंत्रण किया जा सकता है। यह एक बैक्टीरिया जनित रोग है इस पर पूर्ण रूप से काबू पाने के लिए हम सभी को मिलकर लोगों के बीच जागरूकता पैदा करनी होगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ लक्ष्मी गुंजियाल ने बताया कि सही समय पर रोगी के बलगम की जांच करा कर रोगी को ठीक किया जा सकता है। उन्होंने क्षय रोग के लक्षणों में बुखार, खांसी व फेफड़े संबंधी रोग बताया। इसे ठीक करने के लिए सरकारी व गैर सरकारी संगठन एक साथ जुड़कर मल्टीड्रग्स ,माइक्रोस्कॉपी व बैक्टीरिया की जांच हेतु एक चैनल बनाकर इसका इलाज किया जा रहा है, जिसमें सरकारी संगठनों में मुफ्त इलाज किया जा रहा है। इस लाइलाज बीमारी को भारत में 2025 तक पूरी तरह से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments