Homeराज्यसभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर जनता को देंगे बड़ा विकल्प:...

सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर जनता को देंगे बड़ा विकल्प: नजरे आलम

नई पार्टी के नाम की घोषणा से पहले नजरे आलम ने शुरू किया बिहार में जनसम्पर्क अभियान*

पटना- पिछले दिनों बिहार की राजनीति में उस समय एक नया भूचाल आ गया जब ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा कर दी। नजरे आलम बिहार ही नहीं देश की राजनीति में वो नाम है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। नजरे आलम जनता के बीच लगभग बीस सालों से समाजसेवा करते आ रहे हैं। हर वर्ग के लोगों की समस्या और जनहित के मुद्दों पर हमेशा सरकार और प्रशासन से आंखों में आंखें डालकर बात करते हैं। नजरे आलम के नई पार्टी के घोषणा के बाद से ही बहुत सारी राजनीतिक पार्टियों में बेचैनी बढ़ गई। बेचैनी बढ़ना भी स्वभाविक है नजरे आलम जिस समुदाय से आते हैं उस समुदाय का बिहार में लगभग 22% प्रतिशत वोट है और आज तक उस समुदाय के साथ किसी भी पार्टी ने इंसाफ नहीं किया और न ही राजनीति में सही हिस्सेदारी दिया। बल्कि जिस पार्टी ने उस समुदाय का थौक वोट 15 सालों तक लिया उसने भी ईमानदारी नहीं बर्ती। अब जब्कि नजरे आलम ने नई पार्टी बनाने की घोषणा कर दी है, सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर एक नया विकल्प देने की बात कर दी है और बिहार में सभी वंचित वर्ग के साथ ईमानदारी के साथ विकास और विश्वास दिलाने की बात कर रहें हैं ऐसे में समझा जा सकता है के 22% प्रतिशत में और भी समुदाय के प्रतिशत जुड़ जाने से बिहार का समीकरण क्या हो सकता है और 2024-2025 के चुनाव में इनकी पार्टी की भूमिका कितनी अहम हो जायगी। नई पार्टी के घोषणा के बाद से ही नजरे आलम अपने तमाम साथियों के साथ बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा शुरु कर चुके हैं। इसी बीच नजरे आलम ने कल दरभंगा जिला के सिहवाड़ा प्रखंड के दरगाह, जाले, सीतामढ़ी के पुपरी, मदारीपुर, हसनपुर और बाजपट्टी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों से मिले और साथ आने की दावत दी। नजरे आलम ने मिडिया से बताया के बिहार को अब नई दिशा देना है, सबको साथ लेकर आगे बढ़ना है, सभी वंचित वर्ग को विश्वास में लेकर विकास की ओर ले जाना है। नई पार्टी अब किसी आम जनता चाहे वो किसी भी वर्ग का हो उसके साथ शोषण नहीं होने देगी। नई पार्टी के नाम की घोषणा के बाद से निश्चित ही बिहार का समीकरण बदलेगा, बिहार बदलेगा और जनता का सीधा विकास होगा। जनसम्पर्क अभियान में अजमतुल्लाह अबुसईद, नजमुल हसन नजमी, अशरफ अहमद, जमीर खान, डाक्टर सोहैल अहमद, रेयाज अहमद, शादाब हसन आदि बड़ी संख्या में संगठन के जिम्मेदार शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments