दलाल, माफिया, दबंग, शराब माफिया, भू-माफिया और अपराधियों के साथ जिला से लेकर राज्य की प्रशासन का सांठगांठ चिंताजनक: बेदारी कारवाँ
पटना- ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नजरे आलम ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए बड़ी बात कही है और उन्होंने सरकार को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है उन्होंने मिडिया से बात करते हुए कहा के जब बिहार के CM की सुरक्षा घेरा में अपराधी घुस जाते हैं और CM को अपनी जान बचाने के लिए फुटपाथ की ओर भागना पड़ता है तो समझा जा सकता है बिहार की आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है। बिहार में हत्या कर देना और अपराधी का पुलिस के संरक्षण में बचाव कर केस का खेल खत्म कर देना भी आम बात है। झूठा मुकदमा करना, बेकसूरों को जेल भेजना, भू माफिया, शराब माफिया, दबंग, दलाल और अपराधियों के साथ पुलिस का सांठगांठ, पैसा उगाही करना मात्र काम रह गया है सुशासन बाबू की पुलिस का। अगर इस पर समय रहते एक्शन नहीं लिया गया और पुलिस प्रशासन पर लगाम नहीं कसा गया तो जिस तरह से आम जनता खुदको असुरक्षित महसूस कर रही है सुशासन की सरकार से भी लोगों का भरोसा उठ जायगा। कोई होमगार्ड हो या एएसआई, थानाध्यक्ष या फिर सिनियर ऑफिसर्स अगर संपति की जांच करवा दी जाए तो खुद मुख्यमंत्री दंग रह जायेंगे यह जानकर के उनके ऑफिसर्स करोड़ों अरबों की मिल्कियत के मालिक बने बैठे हैं। उनको मालूम हैं के सस्पेंड भी किया जायगा तो अपने सिनियर को मोटी राशि देकर फिर से बहाल हो जायेंगे। सरकार को इन सारे मुद्दे को गंभीरतापूर्वक लेकर गलत करने वाले ऑफिसर्स को सख्त सजा देना चाहिए और बेकसूरों पर ढ़ाए जा रहे जुल्म को रोकना चाहिए। जनता से सरकार बनती है इसलिए जनता सर्वोपरि है। सरकार को इसे गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए तभी भयमुक्त समाज और अपराधमुक्त बिहार बन पायगा।